अब नहीं चलेगी किसी पुलिस वाले की दादागिरी
क्योंकि कानून बदल चुका है अगर कोई पुलिस वाला आपके साथ में गलत व्यवहार करता है
तब आप उसको एक अच्छे वाला सबक सिखा सकते हो
उसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हो
और अब जो पुलिस वाले की जो शिकायत है वो पुलिस वाले के सामने नहीं होगी कहीं और दर्ज होगी
और तुरंत कार्रवाई आपको देखने को मिलेगी
अगर कोई भी पुलिस वाला आपके साथ में अगर गलत व्यवहार करता है ऐसी मोटी मोटी आंखों से आपको देखता है या ड्राम धमका के आपके साथ में बात करता है
या आपके साथ में बदतमीजी करता है
तब उसके लिए एक स्पेशल एक धारा बन चुकी है 198 नए कानून की यानी कि B.N.S.S की अब कोई भी पुलिस वाला अगर आपके साथ में बदतमीजी करेगा आप उसके ऊपर 198 का मुकदमा दर्ज करवा सकेंगे
और इसके अंदर जो सजा बना दी वह 1 साल तक की सजा का प्रावधान बन चुका है इसके साथ एक समस्या और भी थी कि कोई भी पुलिस वाला कभी भी थप्पड़ मार देता है कभी भी लाठी मार देता है कभी डंडा मार देता है वजह के साथ भी और बिना वजह भी अब ऐसा नहीं चलेगा अब वजह के साथ मारेगा या बिना वजह के मारेगा अगर मारता है तब आप उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करवा सकते हैं
और वह जो मुकदमा बनेगा वह बनेगा 115 यह भी नई धारा जोड़ दी इसमें 1 साल तक का प्रावधान बन चुका है
लेकिन समस्या तो वही है साबित कैसे करेंगे कि उसने बदतमीजी करी है उसने थप्पड़ मारा ये साबित कैसे करेंगे तो साबित के लिए आपके जेब के अंदर जो फोन है जो स्मार्टफोन है अब नए एविडेंस एक्ट के अंदर साफ लिख दिया है कि इसके अंदर जो रिकॉर्डिंग बनेगी उसको क्या माना जाएगा उसको सबूत माना जाएगा
तो आप इससे क्या ले सकते हैं सबूत इकट्ठा कर सकते हैं उसके खिलाफ में कि उसने आपके साथ में बदतमीजी किया फिर उसने आपको मारा है लेकिन एक समस्या और भी थी कि जब सबूत बनाएंगे तो फोन छीन लेगा क्योंकि पहले भी हमारे कैमरे छीने हमको सबूत नहीं बनाने देगा अब यह दादागिरी नहीं चलेगी
क्योंकि नई धारा बन चुकी है अगर आप किसी खिलाफ में सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और पुलिस वाला अगर आपका फोन छीन लेता है तो 304 3 साल तक की सजा पहले वाले कानून में तो य धारा होती ही नहीं थी
0) यह धारा बनी बिल्कुल नयी है कि अगर अब आप किसी के खिलाफ में सबूत इकट्ठा करोगे कि यह आपके साथ में ऐसा कर रहा है और उसने अगर आपका फोन छीन लिया 304 के तहत में और डायरेक्ट इसका मुकदमा दर्ज हो जाएगा
इसके अलावा एक समस्या और भी थी कि जितने भी यह ट्रैफिक पुलिस पे पुलिस वाले खड़े रहते हैं मार्केट में रहते हैं कभी भी गाली गलोज बिना गाली दिए तो बात करते ही नहीं है
अब ऐसा नहीं चलेगा दादागिरी खत्म हो चुकी है
अगर कोई पुलिस वाला गाली गलोज करता सरेआम तब एक जो धारा बन गई वो बन गई 296 तीन महीने तक की सजा का प्रावधान इसके अंदर किया गया है
लेकिन इनकी शिकायत दर्ज कहां पे होगी पुलिस स्टेशन में इनकी शिकायत दर्ज नहीं होगी
इनकी शिकायत कहीं और ही दर्ज होगी बताता हूं सारी चीजें बताता हूं थोड़ा सबर रखिए लेकिन जो आप सबूत इकट्ठा कर रहे हैं
और वो आपका फोन छीन ले तो तब तो ये धारा बन गई फोन छीन के अगर उसने वो डाटा डिलीट कर दिया जो आपने रिकॉर्डिंग की थी वो डिलीट कर दी आपका फोन छीन के आपका कैमरा छीन के वो डाटा ही डिलीट कर देता है अब कोई नहीं बचा सकेगा क्यों एक नई धारा बन गई 238 इस 238 के तहत में जो भी आपने सबूत इकट्ठा किए हैं अगर उसने उसको डिलीट भी कर दिया तो 7 साल तक की सजा प्रावधान है
दादागिरी नहीं चलेगी एक समस्या और जो थी और वो जो सबसे बड़ी समस्या थी आप लोगों के साथ में वो यह थी कि कोई भी पुलिस वाला आपको क्या करता पुलिस स्टेशन में बुला लेता और बुलाकर फिर डरा धमका के एक दो थप्पड़ चट्टू लगा कहता कोरे कागज पर साइन कर
कबूल कर तूने ही किया है आप क्या कहते जी मैंने जो किया ही नहीं मैं क्यों करूं कोरे कागज प साइन बोला कर करना पड़ेगा
अब नहीं कह सकेगा अगर कोई पुलिस वाला अब आपको पुलिस स्टेशन में बुलाता है थप्पड़ चट्टू लगाकर आपसे किसी कोरे कागज पर साइन करवाता है या कोई गुनाह कबूल करवाता है 120 इसी कानून की धारा है 7 साल से लेकर 10 साल तक की सजा का प्रावधान इसके अंदर बन चुका है तो ये कुछ धाराएं बनी है नई बनी है
उम्मीद करूंगा आपको समझ में आई होंगी कुछ पसंद भी आई होंगी अगर यहां तक की वीडियो अगर आपको अच्छी लगी है तो प्लीज एक सब्सक्राइब हमारे लिए एक शेयर हमारे लिए एक लाइक हमारे लिए
नहीं अच्छी लगी तो एक डिसलाइक जरूर करें और अगर आपका कोई और सुझाव है या हमको कोई सुझाव देना चाहते हैं या आपकी क्या राय है नए कानून के बारे में आप जरूर कमेंट करें
लेकिन एक चीज और बता देता हूं जो बड़ी खास है वो खास ये है पहले पुलिस वाला क्या करता फोन करता कहता थाने में आ जाओ पूरे परिवार को लेके आ जाओ अब ऐसा नहीं चलेगा वो दादागिरी खत्म हो चुकी है
नए कानून के अंदर साफ लिख दिया कि अगर कोई पुलिस वाला आपको पुलिस स्टेशन बुलाता है पहले उसको लिखित में नोटिस भेजना पड़ेगा हैं
लेकिन इनकी शिकायत आपको कहां पर दर्ज करवानी है और कैसे इनके ऊपर कारवाई होती है अब वो चीज भी बता देता हूं देखिए अगर आपको शिकायत दर्ज करवानी है ना अब आपको पुलिस स्टेशन नहीं जाना पुलिस वाले की शिकायत के लिए पुलिस स्टेशन नहीं जाना अब आपको कहीं और जाना है एक कानून बन गया b.n.s.s इसकी एक धारा बन गई 223 अब आपकी जो शिकायत दर्ज हो गई ना पुलिस वाले के खिलाफ में वो यहां पे दर्ज होगी यहां पे जाके आप उसकी शिकायत को दर्ज करवाएंगे
लेकिन जहां पर आप उसकी शिकायत को दर्ज करवाएंगे वो लोग भी तो छानबीन करेंगे ना आप सच बोल रहे हो या झूठ बोल रहे हो तो वो जिससे छानबीन करवाएंगे वो कौन होंगे अब वो देख लेते हैं
तो ये लोग जिससे छानबीन करवाएंगे वो जो पुलिस वाला था जिसने आपके साथ में गलत व्यवहार किया है उसके जो सीनियर होंगे यानी कि जो डीएसपी या फिर एसपी होंगे उससे उसेसे करवाई जाएगी छानबीन
उसेसे करवाई जाएगी इन्वेस्टिगेशन अगर कोई भी पुलिस वाले की शिकायत दर्ज करवाएगा 223 के तहत में तो वो लोग जिस छानबीन करवाएंगे वो उनके सीनियर अधिकारी के द्वारा उसकी छानबीन करवाएंगे
जो ये रिपोर्ट बना के देंगे कि ये रिपोर्ट है और फिर आपके पास में जो सबूत होंगे उन सबूत को देखते हुए सिर्फ मात्र 90 दिन के अंदर कार्रवाई को खत्म कर दिया जाएगा
232 बीएनएसएस के तहत में तो 90 दिन के अंदर-अंदर आप आपको कार्रवाई देखने को मिल जाएगी तो ऐसे अब आप क्या कर सकते हैं किसी पुलिस वाले के खिलाफ में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
अगर कोई पुलिस वाला आपके साथ में गलत व्यवहार कर रहा है कोई आपके साथ में बदतमीजी कर रहा है आपके साथ में मार पीटाई कर रहा है सरेआम आपके साथ में गाली गलौच कर रहा है
आपका फोन छीन रहा है जो आप सबूत बना रहे थे और अगर कोई सबूत को ही मिटा देता है तब 238 के तहत में यह सजा जो है यह कानून की किताबों में लिखी है
अब कहने वाले यह भी कहेंगे पहले वाले कानून की किताबों में भी लिखी थी अह वालों में भी लिख दी और ये लिखी ही रहेंगी कुछ कारवाई नहीं होगा तो अपनी अपनी एक सोच का फर्क है कार्रवाई करवाने वाले लोग कारवाही करवा भी जाएंगे और ऐसा सोचने वाले ऐसे सोचते रह जाएंगे
तो अगर आपके साथ में कोई अन्याय हो रहा है तो अन्याय के खिलाफ में जरूर उठे
वो कहते हैं कि अन्याय का जोअपराध है वो करना भी जो अन्याय आपके साथ में हो रहा है व सहना भी एक किस्म का अपराध ही है अगर आपके साथ में अन्याय हो रहा है गलत अगर आपके साथ में हो रहा है तो गलत किसी के साथ में करना भी अपराध है
तो गलत को सहना भी अपराध है और अब भी अगर आपके साथ में गलत हो रहा है और आप सह रहे हैं तो शायद कुछ चीजें गलत हो सकती है तो आप आवाज उठा सकते हैं इन धाराओं के तहत में इनकी मदद से आप यहां पे जाके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं तो उम्मीद करूंगा आपको ये कंटेंट ये जो जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर अच्छी लगी तो प्लीज इसको सब्सक्राइब कर लीजिए ऐसी जानकारी अगर आपको इन फ्यूचर चाहिए तो और एक शेयर जरूर कर दीजिए किसी और के पास में ताकि उसको भी पता लग जाए कि कानून बदल चुका है
और अगर यह कंटेंट अच्छा लगा तो इसको लाइक कर लीजिए नहीं अच्छा लगा इसको डिसलाइक कर लीजिए
अगर आपको अच्छा लगा तो किसी और टॉपिक पर अगर आपको वीडियो चाहिए आप जरूर बताइए हम आपको जेनुइन जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश जरूर करेंगे और जल्दी से जल्दी इससे रिलेटेड अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए या किसी और टॉपिक प वीडियो चाहिए आप बताइए कमेंट कीजिए आपका क्या सुझाव है नए कानून के अकॉर्डिंग यह सही बना है नहीं बना है ऐसी कानून बनाई है कारवाई होगी भी या नहीं होगी यह चीज आप हमको बता सकते हैं